Facilities- Sports

महाविद्यालय नये भवन में नवम्बर २०१७ में स्थानांतरित होने के कारण खेलकूद की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है छात्र/छात्रओं को क्रीड़ा से सम्बंधित सुविधा प्रदाय करने हेतु खेल मैदान की कमी के कारण राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, राजमोहनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं हॉलीक्रॉस महिला महाविद्यालय अम्बिकापुर  के साथ MoU किया गया है। महाविद्यालय में एक क्रिड़ा समिति गठित की गयी है, जिसके माध्यम से खेलकूद से संबंधित समस्त गतिविधियों का सूचारू रूप से संचालन एवं नियंत्रण होता है।