Facilities- NSS

Govt Science College Ambikapur

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना १०० स्वयंसेवकों के साथ वर्तमान में संचालित है| स्वयंसेवकों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम होता है, ताकि वे राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकें महाविद्यालय केम्पस और उसके बाहर भी स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया जाता है| सार्वजनिक स्थलों से स्वयंसेवक गाजर घास उन्मूलन का कार्य करते हैंअपने गोद ग्राम में स्वच्छता अभियान का सञ्चालन किया जाता है इसके साथ-साथ स्वयंसेवक अपने महाविद्यालय परिसर की सफाई में भी अपना सहयोग देते हैं| महत्वपूर्ण महापुरुषों की जयंतियों और पुण्य तिथियों के आयोजन में स्वयंसेवक सक्रिय भागीदारी निभाते हैं| जनजागरूकता  रैलियों के माध्यम से आसपास के ग्रामों को जागरूक करने का भी कार्य किया जाता है| महाविद्यालय के आपसी भाईचारे और सौहाद्र की भावना को विकसित करने में स्वयंसेवकों की अहम् भूमिका होती है|